पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुगौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान होने पर परिज को सूचित कर शव सौंप दिया जाएगा। सुगौली थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी पहचान के संबंध में सूचना भेजी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापाˈ ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूरˈ अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7ˈ दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरहˈ गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा