प्रयागराज, 28 अप्रैल . नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में एडीए कालोनी में सोमवार को एफसीआई विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उसकी पत्नी को घायल करने के बाद अपराधी बाहर से मुख्य द्वार का ताला बन्द कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि चुनार के मूल निवासी अरूण श्रीवास्तव 65 वर्ष अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ नैनी के एडीए कालोनी एलआईजी में रह रहे थे. सोमवार को सूचना मिली कि उनकी हत्या करके घर के मुख्य गेट पर ताला बन्द कर अपराधी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हुई तो पति पत्नी अलग—अलग कमरे में खून से लथपथ पड़े हुए थे. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अरूण श्रीवास्तव की पत्नी मीना की सांस चल रही है. इस पर पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया और अधिकारियों को खबर दी.
पुलिस टीम ने उनके घर में रहने वाले किराए पर रह रहे एक छात्र से पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम को मौके से एक सीसीटीवी कैमरे से एक वीडियो भी मिला है. वीडियों के आधार पर संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है. हत्या की वजह क्या है यह अभी पता नहीं चल पाया है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली, बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण ⤙
चरित्रहिन होती हैं ऐसी महिलाएं, कर देती है परिवार का विनाश, जाने इनके लक्षण ⤙
महिलाओं के शारीरिक लक्षण और परिवार पर उनका प्रभाव
परिवार में सुख समृद्धि चाहते है तो इन वास्तु नियमों का रखे ध्यान, घर में बढ़ेगी बरकत और खुशहाली ⤙
बहुत कम लोगों को आते है ये सपनें, अगर आपको आये तो समझ लेना बहुत जल्दी होने वाला है आपका भाग्य उदय ⤙