कठुआ 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात अपनी टीम के साथ तत्काल राहत सामग्री लेकर कठुआ के बादल फटने से प्रभावित इलाकों में पहुँचे। प्रभावित क्षेत्रों में कइुआ शहर के वार्ड संख्या 7, 8 और गांव दिलवान, खन्यारा, बिजित, भागड़ा, भेड़ भलोड, जंगलोट पड्यारी, खरोट, घाटी, जगतपुर, खोख्याल, नगरी शामिल हैं।
अपने दौरे के दौरान प्रभात ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। प्रभात ने बताया कि जमीनी हालात बेहद दुखद हैं क्योंकि लोगों को जान-माल और बुनियादी ढाँचे का भारी नुकसान हुआ है। त्रासदी के बाद से इलाके की सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। स्थिति का आकलन करते हुए प्रभात ने प्रशासनिक अधिकारियों और जिला आयुक्त से फोन पर बात की और उनसे जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाएँ बहाल करने का आग्रह किया। पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए अरुण प्रभात ने कहा कि राज्य सहायता के अलावा, केंद्र और भाजपा की ओर से भी हर संभव मदद दी जाएगी। वहीं दौरे के दौरान प्रभात के साथ भाजपा कठुआ के जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा, पूर्व पार्षद राहुल देव सहित कई अन्य युवा नेताा भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य