भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से हैदराबाद के लिए आज (22 अक्टूबर) से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शाम के समय संचालित की जाएगी. इस नई सेवा से यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है.
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि बारिश के दौरान जो उड़ाने बंद की गई थी, अब विंटर सीजन में उनको फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपाल-हैदराबाद के बीच उक्त नई प्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाइट संख्या 6ई-7594 हैदराबाद से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे भोपाल पहुंचेगी, जबकि 6ई-7595 भोपाल से रात 9.20 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके शुरू होने से हैदराबाद भोपाल के लिए दो फ्लाइटों की सुविधा होगी. इंडिगो कम्पनी द्वारा वर्तमान में एक फ्लाइट सुबह के समय हैदराबाद भोपाल के लिए संचालित की जा रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ट्रंप को झटका! यूरोपीय परिषद ने भारत एजेंडे को मंजूरी दी, क्या है समझौता?
भारत की रिन्यूएबल एनर्जी पहल का ध्यान स्पीड से हटकर सिस्टम की मजबूती पर हो रहा केंद्रित
उत्तर काेरिया ने ट्रंप की यात्रा से पहले दक्षिण काेरिया पर मिसाइल दागी
भागलपुर के सातों विधानसभा में 102 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, 17 का पर्चा रद्द
मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में ये सेटेलाइट ऑफिस देंगे राज्य में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार