नैनीताल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार नैनीताल जनपद में अन्य टेलीकॉम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ता जा रहा है.
निगम के नैनीताल मंडल के अभियंता बीएस मेहरा ने इस बारे में ‘राष्ट्रीय सहारा’ को बताया कि यहां आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पूर्णतया देश में बने समस्त उपकरणों से संचालित 4जी नेटवर्क सेवा में 52 नये मोबाइल टावर लगाये गये हैं. जनपद के पर्वतीय क्षेत्र के फगुनियाखेत, अधौड़ा, मंगोली, सलकपार, पस्तोला, हैड़ाखान व टिकुरी जैसे दूरस्थ गांवों में, जहां अन्य किसी भी मोबाइल कंपनी के टावर नहीं आते, वहां राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि को प्राथमिकता देते हुए यह ‘एडवांस ऑटो चार्ज’ सुविधा युक्त टावर लगाये गये हैं.
बीते 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 1 लाख टावरों के साथ इन टावरों का भी ऑपचारिक रूप से शुभारंभ किया था. उन्होंने बताया कि आगे बेलुवाखान, सौड़, बाधनी, बारगल व जिनौली सहित कई अन्य स्थानों पर भी नये 4 जी टावर लगाने की तैयारी है. यह भी बताया कि इनके अतिरिक्त पुराने सभी टावरों में भी 4जी सुविधा शुरू कर दी गयी है.
यह भी बताया कि 4जी के साथ बीएसएनएल पुरानी 2 जी व 3जी सुविधा भी बरकरार रखे हुए है. उल्लेखनीय है कि अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियां 5जी सेवाएं शुरू करने के बाद पुरानी सेवाओं को बंद कर रही हैं, जिस कारण 5जी का रिचार्ज न होने पर इंटरनेट सेवाओं का लाभ मिलना मुश्किल हो रहा है.
1 रुपये में पूरे एक माह के इंटरनेट सुविधा युक्त रिचार्ज के साथ सिम दे रहा है बीएसएनएल
नैनीताल. मेहरा ने बताया कि बीएसएनएफ 1 रुपये में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 5जी सुविधा युक्त 30 दिन की वैधता के साथ नये सिम दे रहा है, जिसमें निःशुल्क फोन कॉल के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पुराने सिमों को भी 5जी सिमों में बदला जा रहा है. सिम वितरण हेतु स्थान-स्थान पर शिविर भी लगाये जा रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

कारोबारियों की नियम तोड़ने पर नहीं होगी गिरफ्तारी, केवल जुर्माना... योगी सरकार ने जारी किया अध्यादेश

एक बार फिर आजम खान ने साफ कर दिया सपा के लिए ही वो हैं, समझिए अखिलेश यादव से मुलाकात के राजनीतिक मायने

मध्य प्रदेश: दल-बदल के आरोप में घिरीं विधायक को हाईकोर्ट का नोटिस

Mumbai Local Train Accident: मुंब्रा हादसे में FIR के बाद फिर RPF–GRP में टकराव, जानें क्या है वजह

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में टूट जाएगा सीजफायर? तुर्की में चल रही शांति वार्ता अटकी, जानें कैसे बिगड़ी बात




