तिनसुकिया (असम), 24 मई . सेना एवं पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह तिनसुकिया जिला के जागुन, टिंकोपानी क्षेत्र से असम में उल्फा (आई) का ऑपरेशन कमांडर स्वयंभू ब्रिगेडियर रूपम असोम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया. शेष कैडरों की तलाश में अभियान जारी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपम असोम और उसकी टीम असम-अरुणाचल सीमा के जंगल क्षेत्र में छिपी हुई थी और वे कुछ गतिविधियों की योजना बना रहे थे. पुलिस टीम को इनकी मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे. पुलिस टीम ने एक अभियान चलाया और उसे पकड़ लिया. उससे तिनसुकिया जिला सदर थाने में पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन के दौरान उसके कब्जे से हथियार, धन उगाही के डिमांड नोट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने उल्फा (आई) समूह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है.
सूत्रों ने बताया कि रूपम असोम के नेतृत्व में तिनसुकिया के बोरडूमसा इलाके में जबरन वसूली का रैकेट चल रहा था. दावा किया गया है कि रूपम असोम वह मुख्य व्यक्ति है जिसके निर्देश पर पूर्वी असम में जबरन वसूली का पूरा धंधा चल रहा था. असोम पिछले कई सालों से तिनसुकिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. सूत्रों का कहना है कि रूपम असोम बोरडूमसा के थाना प्रभारी अधिकारी भास्कर कलिता की 2018 में हुई हत्या का मुख्य संदिग्ध है.
——————–
/ अरविन्द राय
You may also like
IPL 2025: SRH vs KKR, मैच-68 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
BSNL की विद्या मित्रम योजना! जरूरतमंद छात्रों को मिलेगा 1 साल का फ्री फाइबर इंटरनेट, यहां पढ़े योजना की पूरी जानकारी
आतंकियों का कोई मजहब नहीं, आतंकवाद के खिलाफ सतत कार्रवाई हो : इंद्रेश कुमार
'मेड इन अमेरिका' एप्पल आईफोन की कीमत करीब 3 लाख रुपए हो सकती है : विश्लेषक
जमुई : 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' से खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए- किसान