उमरिया, 20 अप्रैल . उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में हनुमान टेक के पास रविवार सुबह बस और स्कूटी में आमने सामने की भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक बस के बोनट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया और स्कूटी बस के सामने टायर की चपेट में आ गई. घटना के बाद घायल स्कूटी चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. घटना के बाद डायल 100 पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार घटना नौरौजाबाद थाना क्षेत्र के जीएम कॉम्प्लेक्स के पास की है. मृतक संतोष सेन 50 निवासी दैगंवा नौरोजाबाद स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एस 0923 पर सवार होकर हनुमान टेक के पास पहुंचा था. जहां पर शहडोल से डिंडौरी जा रही बस एमपी 18 जेड डी 9963 ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.हादसे में संतोष स्कूटी समेत बस के नीचे आ गया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक नौरोजाबाद में एक सैलून का मालिक है. घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी ड्राइवर फरार है. नौरोजाबाद थाने मेंं पदस्थ जांच अधिकारी सिद्धार्थ साकेत ने बताया कि बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
Delhi's Sudden Downpour Stuns IMD, Forces Red Alert Amid May Weather Chaos
राजस्थान के इन बॉर्डर इलाकों में जमीनों की फर्जी बिक्री का बड़ा रैकेट, असली मालिक की पहचान पर बना रहे नकली दस्तावेज
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर 〥
ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण की क्यों मांग रखी?
Star Wars Pinball 7 Headlines Friday's Best Android Game Deals: HOOK 2, Groundskeeper2, and More