दुमका, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के समीप कोयला हाइवा के चपेट में आने से 64 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौके पर हुई मौत। जानकारी के मुताबिक काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी पंचायत अन्तर्गत निझोर गांव के केशरलाल देहरी काठीकुंड हटिया से साइकिल घर की ओर जा रहा था। उसी क्रम में पीछे आ रही कोयला हाइवा ( जेएच 16एच 2879) ठोकर मार दिया। मौके पर ही साइकिल सवार केशरलाल देहरी की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही काठीकुंड पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव और हाइवा को कब्जे में लिया जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया, प्रशासन की ओर से समझने बुझाने के निजी वाहनों को छोड़ा गया। लेकिन कोयला हाईवा को रोक कर रखा गया था। खबर लिखने तक कोयला हाईवा को नहीं छोड़ा गया था
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
नेटफ्लिक्स पर 'My Oxford Year': दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और कहानी का सार
तूफान फ्लोरिस का कहर : ब्रिटेन और आयरलैंड में यातायात एवं बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
राजतंत्र समर्थित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्गा प्रसाई जेल से रिहा
राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा
Khan Sir: ललाट पर त्रिपुंड और जुबान से जनहित की बात, सावन में खान सर ने कर दिया कमाल