पूर्वी सिंहभूम, 23 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )स्थित बेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बड़ौदा घाट में पाइपलाइन पार करने के लिए बनाए जा रहे 23 पाया निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण बुधवार को बागबेडा महानगर विकास समिति ने किया.
मौके पर महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि बड़ौदा घाट में किसी प्रकार का कार्य फिलहाल नहीं चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पता चला है कि यहां काम करनेवाले मजदूरों को मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे काम रुका हुआ है. सुबोध झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 237 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई यह जलापूर्ति योजना 11 वर्षों में भी पूरी नहीं हो पाई है और यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत इस अधूरी योजना को पूरा करने के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई.
उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2024 को घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन अब तक भी योजना अधूरी है. कार्य की सुस्त रफ्तार और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर सुबोध झा ने चिंता जताई और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज
सेवा क्षेत्र की 82% से अधिक कंपनियां निजी हैं: एनएसओ सर्वेक्षण से पता चलता
Pahalgam Attack: पाक के साथ आया चीन तो अमेरिका ने खुलकर किया भारत का समर्थन, कहा- खड़ें रहेंगे एकजुटता के साथ