– स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में इंदौर प्रथम, जबलपुर द्वितीय और श्रेणी-3 में देवास प्रथम
भोपाल, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ने स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रचा है। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025’ के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए, जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने पहला और जबलपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जबबकि तीसरे स्थान पर गुजरात का सूरत शहर रहा। वहीं, श्रेणी -3 के अंतर्गत देवास को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में इंदौर, जबलपुर और देवास को ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2025 सम्मान प्राप्त होने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने फिर इतिहास रचा है। संपूर्ण भारत के लिए यह सफलता अत्यंत प्रेरणादायी है। मध्य प्रदेश के इन शहरों के नागरिकों की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, अटूट संकल्प और अद्वितीय जनभागीदारी सराहनीय है।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 के पुरस्कार समारोह में श्रेणी-1 के अंतर्गत इंदौर को प्रथम पुरस्कार (पुरस्कार राशि 1.5 करोड़ रुपये), जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार (पुरस्कार राशि एक करोड़) और श्रेणी -3 के अंतर्गत देवास को प्रथम पुरस्कार (पुरस्कार राशि 37.50 लाख रुपये) देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर के इस सर्वेक्षण में इंदौर ने 200 में से 200 अंक, जबलपुर ने 199 अंक और देवास ने 193 अंक प्राप्त किए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नेपाल में आर्मी की भूमिका पर वहीं के लोग क्यों उठा रहे हैं सवाल
नेपाल में लगी आग की आँच क्या भारत पर भी आ सकती है?
लव स्टोरी की शुरुआत करें खास सवालों से, पहली डेट के लिए बेस्ट गाइड
'मकान मालिक अमीर है ', किराए पर रहने वाली पूजा की थी नजर; घर छोड़ते ही मालिक के बेटे की अपहरण की रची साजिश, फिर…
स्टॉक मार्केट में ऑप्टिवैल्यू टेक की शानदार शुरुआत, फायदे में आईपीओ निवेशक