जयपुर, 11 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है. बॉर्डर पर युद्ध जैसे माहौल के कारण कुछ दिनों पहले तक सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब बाजार खुल गए हैं और आम दिनों की तरह चहल-पहल देखने को मिल रही है.
रेलवे ने भी हालात सामान्य होने के बाद राहत भरी घोषणा की है. सीमा तनाव के चलते रद्द की गई 16 ट्रेनों को फिर से चलाने का आदेश जारी किया गया है, जबकि 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से बहाल किया गया है. ये सभी ट्रेनें अपने-अपने निर्धारित स्टेशनों से तय तारीखों को चलेंगी.
हालांकि सीजफायर की घोषणा के बाद शांति की उम्मीद जगी थी, लेकिन शनिवार देर रात तक राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते रहे. जैसलमेर में रात को छह जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. रविवार सुबह जैसलमेर के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस मिले, जिससे क्षेत्र में हलचल बढ़ गई.
बाड़मेर के भूरटिया गांव में रविवार सुबह 4:27 बजे आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने से धमाका हुआ. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सेना ने उस संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया है.
शनिवार को ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बाड़मेर जिले में कई ड्रोन हमले किए. जालीपा और उत्तरलाई के पास ड्रोन मंडराते देखे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से मार गिराया.
सीजफायर के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में बाजार खुल गए हैं. लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए घरों से बाहर निकलने लगे हैं. हालांकि, सुरक्षा कारणों से पाली और बालोतरा में अब भी ब्लैकआउट जारी है.
सीमा पर हालात भले ही सामान्य होने की ओर बढ़ रहे हों, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है. सेना और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
12 मई से माँ दुर्गा की कृपा से जीवन से आर्थिक तंगी होगी दूर, चमकेगी किस्मत आएगी खुशियाँ
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Aaj Ka Ank Jyotish 12 May 2025 : मूलांक 9 वाले हर चुनौती का डटकर करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ