रायपुर 28 अप्रैल . राजधानी रायपुर के खारुन नदी में रविवार काे नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार शाम को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद साेमवार सुबह अर्जुन यादव का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. वहीं दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश जारी है. घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है.
मुजगहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे का आनंद लेने डैम पहुंचे थे. नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी. बताया गया कि अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद से अर्जुन के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, भूपेश के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में डैम के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भूपेश की तलाश में जुटी हुई है. प्रशासन ने भी घटनास्थल पर अतिरिक्त राहत बल तैनात कर दिया है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
आरती-दीपक ने रचाई दोबारा शादी, त्रियुगीनारायण मंदिर बना साक्षी
पहलगाम हमले पर फूटा नवाजुद्दीन का गुस्सा: “बहुत शर्मनाक है ये
राजस्थान में फिर हैवानियत की हदे पार! युवती संग 2 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, पूरा मामला जान खुल जाएगा खून
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ⤙
अजय देवगन की 'रेड 2' से बड़ी वापसी, क्या नानी को कर देंगे क्लीन बोल्ड