मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के बरीसलाहपुर गांव के पास रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ईंट लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सिकिया गांव निवासी संजय यादव (34) पुत्र जोखू यादव अपने साथी संजय उर्फ गब्बर (30) पुत्र रामसेवक के साथ ईंट जमालपुर पहुंचाकर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में चालक संजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संजय उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर कमला शर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रैक्टर मालिक राजेश यादव पुत्र पन्ना यादव निवासी भभुआर की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
वॉशिंग` मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
आज का मेष राशिफल, 2 सितंबर 2025 : किसी पुराने परिचित और संपर्क से फायदा मिलेगा
चाहे` कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
पीटीएम` में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
3` शादी 3 तलाक और अब माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ