फतेहपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को घर के अंदर लगा इनवर्टर व बैट्री में पानी देखते समय एयरफोर्स का जवान करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजनाें ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासी देवी दयाल उर्फ राज सिंह (25) पुत्र रामस्वरूप घर के अंदर इनवर्टर को बनाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होते ही परिजनाें ने युवक को डंडे मारकर करंट से बाहर किया। हालत गंभीर देख आनन-फ़ानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया था।
मृतक के पिता रामस्वरूप ने बताया कि युवक एयरफोर्स भटिंडा में तैनात था और वह 26 जुलाई को एक माह की छुट्टी लेकर आया था और इनवर्टर बना रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
इस बूढ़े एक्टर संग 12 सालˈ से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्तिˈ के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दागˈ कितने भी गहरे क्यों न हो, इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट, दिल्ली मेदांता में इलाज जारी