मुरैना, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कैलारस अंतर्गत नेपरी चैराहे के पास टमटम पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं पिता घायल हो गया। म्रतक बच्चे के पिता मोनू पुत्र सुन्दर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी परशु का पुरा थाना चिन्नोनी ने बताया कि वह अपने गांव परशु का पुरा से टमटम में पत्नी बिमलेश जाटव एवं बच्चा रोबिन उम्र 03 साल बैठकर कैलारस आ रहे थे। कैलारस में बिमलेश का ईलाज कराना था। जेसे ही टमटम नेपरी चैराहे पर पहुंची तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और टमटम पलट गया।
इस हादसे में सुंदर के बायें पैर मे चोट आयी एवं रोबिन के सिर में गंभीर चोट आई। पति- पत्नी रोबिन को लेकर अस्पताल कैलारस पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
सागर जिले के 308 गांवों तक पहुंचा नल से जल
नगर निगम आवारा श्वानों की नसबंदी कर फिर वहीं छोड़ रहा जहां से पकड़ा था
विद्यार्थी रील वाली दुनिया से बाहर निकलकर पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करें, कैरियर बनाएं: संभागायुक्त
राष्ट्रहित सर्वोपरि काे मानते हुए सभी भारतीय अपने – अपने क्षेत्र में कार्य करें : डीआरएम गाैरव गाेविल
रायगढ़ : राहगीरों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार , मोबाइल और बाइक बरामद