कोडरमा, 28 मई . भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋतुराज ने बुधवार को कोडरमा जिले के 25 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया.
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने पदभार सौंपा.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा नव नियुक्त उपायुक्त ऋतुराज को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कोडरमा जिला विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
नव पदस्थापित उपायुक्त ने बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिला में क्रियान्वित किया जाएगा. सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. सभी के सहयोग से नई ऊर्जा और संकल्प के साथ जिला के विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी. जिले में स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, रोजगार, लाइवलीहुड की दिशा में बेहतर कार्य करने की प्राथमिकता रहेगी.
इस अवसर पर जिला के अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Airtel ने भारत में लॉन्च किया नया 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानें प्लान की पूरी जानकारी
अपने बनारस को मोदी ने दिया 2200 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, पूरी लिस्ट देख लीजिए
ऐसी कौन सी चीज है जिसेˈ आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान
चूने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ और उपयोग
राजा राजेंद्र चोल का गंगाजल कनेक्शन क्या है, जिनका पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने भाषण में किया जिक्र