वॉशिंगटन, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) और बढ़ाने की धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने रूस से तेल खरीद और उसके कथित पुनः विक्रय को लेकर भारत पर और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
ट्रंप ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि उसका एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें परवाह नहीं है कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि इसी वजह से अमेरिका भारत पर लगने वाले टैरिफ को ‘काफी बढ़ाएगा’। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टैरिफ में कितनी वृद्धि की जाएगी।
उल्लेनखीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 01 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था। इस टैरिफ को उन्होंने रूस से भारत के रक्षा और ऊर्जा आयात से जोड़ते हुए अतिरिक्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती
ट्रंप की धमकी पर भारत के जवाब में कितना दम, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
बर्थ डे स्पेशल: बिना फिल्म स्कूल के, मेहनत और जुनून के बूते कमाया नाम, अभिषेक कपूर बने सफलता की मिसाल
सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है : उदित राज
ˈबेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की