पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी
सिवनी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। यहां कुल 11 विभागीय हाथी हैं, जिनमें 7 नर वयस्क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व में 19 से 25 अगस्त तक चलने वाले हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का मंगलवार 19 अगस्त 2025 को शुभारंभ किया गया। प्रातः हाथियों के चाराकटरों द्वारा हाथियों को नहलाया गया, तत्श्पचात् हाथियों के पैर एवं सिर की नीम तेल से मालिश की गई। इसके उसके पश्चात् केला, नायिरल, चना, गुड़, नमक, गन्ना, मौसमी फल, जैसे अनानास, आम, पपीता, नाशपती, अन्य मौसमी फल, मक्के के पौधे इत्यादि खिलाया गया।
आगे बताया कि वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा महावतों एवं चाराकटर से हाथियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की एवं वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा हाथियों के स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी हैं। जिनमें 7 नर वयस्क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोडिया
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना लेˈ ये टिप्स
बाबा विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती में सफेद उल्लू भी लगाता है हाजिरी,स्वर्ण शिखर पर रहता है विराजमान
निवेश के लिए बेस्ट है इस प्राइवेट बैंक की एफडी, निवेशको को मिल रहा 7.95 प्रतिशत की दर से रिटर्न, जानें डिटेल्स
शरीर में ये अंग जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर 3 तरह के कैंसर का खतरा