सुभासपा ने की दोषी अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की मांग
लखनऊ,04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. अरविन्द राजभर ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही और लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है। उनका यह बयान तब आया है जब बुधवारकी रात एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के एक बयान काे लेकर उनके सरकारी आवास का घेराव और प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया था। गुरुवार काे भी प्रदेशभर में परिषद कार्यकर्ता सुभासपा अध्यक्ष एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर का विराेध कर रहे हैं।
अरविन्द राजभर ने पार्टी अध्यक्ष के बयान के बाद उठी चिंगारी काे दबाने की काेशिश करते हुए बचाव में आकर कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के हित काे लेकर कार्य करती है। शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ इस प्रकार का बर्ताव किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहराया जा सकता।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना उचित अनुमति और मान्यता के एलएलबी की पढ़ाई कराना छात्रों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। जब शिक्षा संस्थान ही इस तरह की अनियमितताओं में लिप्त होंगे तो छात्र अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस करेंगे। यह केवल शैक्षणिक गलती नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के सपनों और करियर पर आघात है।
छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश करना लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है। छात्रों की समस्याओं का समाधान वार्ता और संवाद से निकलना चाहिए, न की बल प्रयोग से।
अरविन्द राजभर ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषी अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जाए। छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सदैव छात्रों और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी छात्रों की हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी।——–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
दिल्ली के 2 फेमस इलाकों में खुलने जा रहा 'नाइट फूड मार्केट', रात के 1 बजे तक मिलेगी सेवा, एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर
आंतों की कमजोरी से होने वाली 4 आम परेशानियां, आप भी करें चेक!
Miss You Papa! व्हाट्सएप पर स्टेट्स डालकर फंदे से झूला सचिन, बेटे को देख बदहवास हुई मां
निया शर्मा का पारंपरिक अवतार, पूजा-पाठ में लीन नजर आईं टीवी की बोल्ड अभिनेत्री
नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, तीन बिल्डरों के खिलाफ वसूली के लिए जिला प्रशासन को भेजा पत्र