कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E138 में शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक यात्री ने अपने पास खड़े दूसरे यात्री को अचानक थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना विमान के अंदर उस समय हुई जब सभी यात्री अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे।
सूत्रों के अनुसार, थप्पड़ मारने वाले यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने उसे वह उपद्रवी यात्री घोषित कर दिया है। हालांकि, इंडिगो की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री अपनी सीट पर बैठा हुआ था और अचानक उसने पास से गुजर रहे यात्री को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के बाद पीड़ित यात्री रोने लगता है और उसे वहां से हटा दिया जाता है।
वीडियो में एक क्रू मेंबर आरोपित यात्री से कहता है कि ऐसा मत करो जबकि एक अन्य यात्री कहता सुनाई देता है कि आपको किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति यह भी कहता है कि जिसे थप्पड़ मारा गया, वह पैनिक अटैक से जूझने लगा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना विमान के उड़ान भरने से पहले हुई या उड़ान के दौरान।
————-
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
सपा छात्र नेता को 'अ' से अखिलेश और आजम पढ़ाना पड़ा भारी, पुलिस अभिरक्षा में रहना पड़ा 16 घंटे
राहुल गांधी झूठ बोलने में माहिर, लोगों को धमकाना और डराना खुद उनकी फितरत : रविशंकर प्रसाद
ओडिशा : बलंगा कांड पीड़िता का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने जताया दुख
हम भी खिलाड़ी हैं, लेकिन राजनीति में शतरंज खेलते हैं : सीएम देवेंद्र फडणवीस
ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद जायसवाल के इस सेलेब्रेशन ने लूटी महफिल, देखें वीडियो