नई दिल्ली, 28 मई . देश की सबसे बड़ी एवं बजट एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को विक्रम सिंह मेहता को नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है, जो वेंकटरमणी सुमंत्रन का स्थान लेंगे. मेहता मई, 2022 से इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड के सदस्य हैं.
इंडिगो के चेयरमैन मेहता सुमंत्रन ने बोर्ड सदस्य के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. सुमंत्रन को मई, 2022 में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने कोविड के बाद पिछले तीन वर्षों में इंडिगो की मजबूत रिकवरी और अविश्वसनीय वृद्धि के दौरान बोर्ड का मार्गदर्शन किया.
नए चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता मई, 2022 से इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड के सदस्य हैं. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्होंने भारत में शेल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के अध्यक्ष और मिस्र में शेल मार्केट्स और शेल केमिकल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम किया है. उन्होंने विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में भी काम किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से गणित में स्नातक मेहता ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में तथा टफ्ट्स विश्वविद्यालय से ऊर्जा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि भी हासिल की है.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
भारत को दुनिया की समस्याओं का समाधान करने के लिए एआई मॉडल बनाने चाहिए : अमिताभ कांत
'सम्मानित महसूस कर रहा हूं', गदर तेलंगाना पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बोले अल्लू अर्जुन
झारखंड शराब घोटाले में आईएएस विनय चौबे सहित चार अधिकारी सस्पेंड, एसीबी ने रिमांड पर लेकर शुरू की पूछताछ
चीन ने शच्येन-26 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में नरमी जारी