लखनऊ, 24 मई . राजधानी लखनऊ में गोमती नगर क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क के दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर अभद्र टिप्पणी लिखी गयी. इस मामले का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टिप्पणी काे रंग कराते हुए जांच शुरू कर दी है.
आंबेडकरवादी अधिवक्ता मंगेश के अनुसार बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम से बने हुए लखनऊ शहर के बीचोबीच आलीशान पार्क की दीवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिला नेत्रियों ने अभद्र टिप्पणी लिखकर गंदा कर दिया था. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिसकर्मियों ने दीवार पर अतिरिक्त रंग लगाकर लिखे हुए हिस्से को छुपा दिया है.
बताया जा रहा है कि आंबेडकर पार्क की दीवार पर लाल रंग से पेटिंग करते हुए समाजवादी पार्टी की महिला नेत्रियों की फोटो खींची गयी थी. महिला नेत्रियों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
कांस फिल्म महोत्सव में भी बिहार का जलवा, अभय सिन्हा बने FIAPF के उपाध्यक्ष, पर्यटन मंत्री राजू सिंह का मिला साथ
हांगकांड में हड़कंप मचाने वाली कोरोना की लहर कितनी खतरनाक, जानिए इसके बारे में सबकुछ
मजरूह सुल्तानपुरी जिन्हें नेहरू के ख़िलाफ़ नज़्म लिखने के लिए हुई थी जेल
टैरो राशिफल, 25 मई 2025 : सर्वार्थ सिद्धि योग से मिथुन, सिंह सहित 4 राशियों होगा धन लाभ, बढ़ेगी प्रसिद्धि,जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
जेएमसी ने एनसीएपी के तहत हरित स्थानों का विकास शुरू किया