औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वीडियो में एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में रेसिंग व ड्रिफ्टिंग करते नजर आ रही थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो गाड़ियों — एंडेवर व स्कॉर्पियो — को कब्जे में ले लिया है. तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. दोनों जब्त गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया और उस दौरान एक्सप्रेसवे पर और कौन लोग मौजूद थे.
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी बेहद खतरनाक है, इससे खुद की और दूसरों की जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तीसरी गाड़ी की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?





