पटना, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीयमंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने एक्स पोस्ट में इसके लिए राजद पर आरोप लगाया है।
पटना के साइबर थाने में लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चिराग को धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। भट्ट ने बताया कि यू-ट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स सेक्शन में टाइगर मेराज इदिसी ने चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से संदिग्ध को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।
जमुई सांसद अरुण भारती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अप्रत्याशित हार के डर से बौखलाई राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है। इसलिए राजद के आपराधिक तत्व चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है। जमुई सांसद ने कहा है चिराग पासवान शेर का बेटा है। न किसी से डरा है, न डरेगा। बिहार के लिए जिएगा। बिहार के लिए मरेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
जयंती विशेष: 'जब एक सुर ने अंतरिक्ष को छू लिया'… जानें केसरबाई केरकर की कहानी
"गुप्त आयुर्वेदिक फार्मूला हुआ वायरल: 30 दिनों में दिखेगा फर्क!"
Good News: राजस्थान का यह बांध हुआ लबालब! जल्द बुझ सकती है जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगो की प्यास
आपसी रंजिश में चचेरे भाईयाें ने युवक काे माैत के घाट उतारा
एसटीएफ ने तीन असलहा तस्कराें काे लखनऊ से गिरफ्तार किया