धर्मशाला, 30 मई . जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत एक अभ्यस्थ नशा तस्कर से 23.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. जिला पुलिस नूरपुर के पुलिस थाना रैहन के तहत राजा का तालाब में गश्त के दौरान सुनील कुमार उर्फ नोखा, पुत्र मदन लाल, निवासी मानारा, डाकखाना हड़सर, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा के कब्जे से 23.98 ग्रांम हीरोईन / चिटटा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. उपरोक्त आरोपित के विरुद्ध थाना रैहन में एनडीपीएस के अधीन दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपित एक अभ्यस्थ नशा तस्कर है. इससे पहले भी यह तीन बार नशे के सामान के साथ गिरफ्तार हो चुका है जिसमें चिट्टा सहित चरस और अन्य नशे का सामान बरामद किया गया था.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. पुलिस रिमांड के लिए उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
8 साल बाद टेस्ट में लौटे डॉसन और अपने दूसरे ही ओवर में शिकार कर लिया सेट यशस्वी जायसवाल का; देखिए VIDEO
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे, देखें तस्वीरेंˏ
पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई
134वें इंडियनऑयल डुरंड कप का कोलकाता में भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किक मारकर की शुरुआत