Next Story
Newszop

दवा दुकानों पर छापा: गंदगी, बिना बिल और प्रतिबंधित दवाएं मिली

Send Push

चंपावत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देशों के तहत देवीधुरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान उप जिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मां बाराही मेडिकल स्टोर को होलसेल लाइसेंस के बावजूद रिटेल बिक्री करते पाया गया और प्रतिबंधित अल्प्राजोलाम टैबलेट भी बरामद हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान को तत्काल सील कर दिया गया और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पवित्र मेडिकोज द्वारा दवाओं के वैध बिल प्रस्तुत न कर पाने पर तीन दिनों के भीतर बिल सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। नवीन मेडिकल स्टोर में अस्वच्छ दवा भंडारण पाए जाने पर सफाई के निर्देश दिए गए और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। शर्मा मेडिकल स्टोर में एविल इंजेक्शन के बिल न होने और गंदगी मिलने पर दवा बिक्री पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स में दवाओं की गुणवत्ता, भंडारण और बिक्री की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस संयुक्त अभियान में औषधि निरीक्षक नीरज कुमार व हर्षिता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुनील सिंह मेहरा एवं नितिन, तथा तहसील प्रशासन से राजस्व निरीक्षक जगदीश व पंकज सिंह शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Loving Newspoint? Download the app now