लातेहार, 29 मई . जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाट घाटी में बुधवार की देर रात बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में हेलारूस बेग (32) और सुनील नगेसिया (40) शामिल है. दोनों महुआडांड़ के बेलवार गांव के रहने वाले थे. वहीं घायलों का प्राथमिक इलाज महुआडांड़ अस्पताल में किया गया .जिसमें धर्मपाल नगेसिया,लवकुश कुमार,सतपाल नागेसिया ,अर्जुन नागेसिया ,अनूप नगेसिया सहित लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज महुआडांड़ अस्पताल में किया जा रहा है .
मिली जानकारी के अनुसार महुआडांड़ से बारात ओरसा गांव गई थी. बुधवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग सवारी गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान ओरसा घाटी में अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सुनील नगसिया को मृत घोषित कर दिया.
वही इलाज के क्रम में ही हेलारूस बेग की भी मौत हो गई. जबकि 10 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस घटना के कारण की छानबीन कर रही है.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
Online Shopping Tips- क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
80 रुपए से नीचे भाव के इस रेलवे पेनी स्टॉक में अपर सर्किट, बड़ा इंफ्रा प्रोजेक्ट मिलने से शेयर प्राइस में आई जान
तेज धुप में गर्म हुए पत्थर पर बैठ गई महिला, जल गई पीछे की स्किन, हो गया थर्ड डिग्री बर्न, मामला जान उड़ जाएंगे होश
कुछ मिनटों की इस वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे राजस्थान के स्टूडेंट पॉलिटिशियंस का कैबिनेट तक का सफर, लिस्ट में गहलोत से लेकर बेनीवाल तक का नाम
सोनभद्र: रंजिश में साे रहे वृद्ध काे मारी गोली