कोलकाता , 16 अगस्त (Udaipur Kiran)
बंगाल में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और संभावित आपदा की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्नचाप और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा।
शनिवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में कहीं–कहीं गरज–चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे ।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में शनिवार को हल्की–मध्यम बारिश का अनुमान है। लेकिन रविवार से हालात बदलेंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार और सोमवार से उत्तर बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश होगी। लगातार बारिश से दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा तेज बारिश से तिस्ता, तोर्सा और जलढाका नदियों का जलस्तर बढ़ने का भी अनुमान है।
वहीं दक्षिण बंगाल में फिलहाल उत्तर बंगाल की तुलना में भारी बारिश की संभावना कम है। हालांकि आर्द्रता और उमस से लोगों को परेशानी होगी। दिन में धूप के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी, जबकि रात के तापमान में हल्की गिरावट संभव है।
कोलकाता में आकाश सामान्यतः बादलों से ढका रहेगा, कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
शनिवार को कोलकाता महानगर का अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
झारखंड : पूर्व सीएम शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम हेमंत और परिजनों से की मुलाकात
यादों में सुर-ताल और राग : संगीत को समर्पित की 'जसरंगी' शैली, आकाशगंगा में भी चमक रहे 'पंडित जसराज'
ज्यादा सोचने, शक करने या काम टालने की आदत से हैं परेशान, आयुर्वेद से जानें इसका कारण क्या?
जीएसटी में सुधार सही समय पर उठाया गया कदम, जरूरी वस्तुओं पर कम हो सकता है टैक्स : एक्सपर्ट
इंग्लैंड के जैकब बेथेल नहीं तोड़ पाएंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड