मिजुहो बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेनाे प्राधिकरण के अधिकारियों से की मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा
गौतमबुद्ध नगर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जापान के मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सहित कई अधिकारियों से मिला.विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा व इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की.
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जापान के मिजुहो बैंक के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार कोग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्राधिकरण की तरफ से जापानी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्त़त जानकारी दी गई. जापान के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की.
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखकर सराहा और यहां निवेश की इच्छा जताई. इस दौरान आईआईटीजीएनएल की पूरी टीम मौजूद रही.
उल्लेखनीय है कि मिजुहो बैंक जापान का एक प्रमुख वित्तीय सेवा समूह है, जो मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप का हिस्सा है. यह जापान के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और व्यक्तियों, एमएसएमई, बड़े निगमों और वित्तीय संस्थानों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
 - 38 की उम्र में भी जलवा, MLS में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले प्लेयर हैं लियोनेल मेसी, दूसरे नंबर वाला 82,56,75,315 रुपये पीछे
 - एसआईआर के दावे-आपत्तियों का होगा 48 घंटे में निस्तारण, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, प्रक्रिया जानिए
 - अदरक : रसोई का राजा और सेहत का सुपरफूड, आयुर्वेद से जानें फायदे –
 - फिडे विश्व कप 2025: विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नाम पर होगी टूर्नामेंट की ट्रॉफी –
 - तुम्हारीˈ स्कूटी के नीचे… झूठ बोलकर युवक ने रुकवाई टीचर की स्कूटी, फिर खेला ऐसा खेल- कांप गई महिला﹒




