– जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सीहोर के नागरिकों और स्वच्छता टीम को दी बधाई
सीहोर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शनिवार को नगर में भव्य रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह रैली सीहोर के कोतवाली चौराहा से प्रारंभ हुई और तहसील चौराहे पर संपन्न हुई। इस रैली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीहोर नगर पालिका की टीम को बधाई दी।
रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित रंगीन पोस्टर और नारों के साथ जनमानस को जागरूक किया। अधिकारीगण और जनप्रतिनिधियों ने पैदल चलकर स्वच्छता का संदेश का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह सफलता सिर्फ नगर पालिका की नही बल्कि सभी सीहोर वासियों की है। हम सभी ने मिलकर स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है, इसी का परिणाम है कि आज हमारे सीहोर ने स्वच्छता में यह उत्कृष्ट उपलब्धि हांसिल की है। अब हमें इसे बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। ताकि आने वाले वर्षों में भी हमारा शहर स्वच्छता में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करे। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य अब सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित और सुंदर सीहोर का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि जब नगर स्वच्छ होता है, तो सकारात्मक ऊर्जा स्वतः ही प्रवाहित होती है। सीहोर ने यह उपलब्धि प्राप्त कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर कलेक्टर बालागुरु के. ने जिले के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली यह सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। जिला प्रशासन स्वच्छता के लिए निरंतर आगे भी ऐसे ही नागरिक सहभागिता वाले अभियान चलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वच्छता में केवल पुरस्कार पाना नहीं, बल्कि स्वच्छता के लिए व्यवहार में स्थायी परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि जब एक शहर स्वच्छ होता है तो वहां के नागरिकों के जीवन पर भी इसका बेहतर प्रभाव पड़ता है, इसके साथ ही स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण से बीमारियों का खतरा भी कम होता है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सीहोर के नागरिकों और नगरपालिका की टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ वातावरण का सीधा संबंध विकास, जनस्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था से है। गंदगी अपराध और बीमारी दोनों को जन्म देती है। हम सभी को मिलकर न आगे यह प्रयास करना होगा कि हम हमेशा स्वच्छता में उत्कृष्ट स्थान पर रहें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई तक समाज को नशे से बचाने के लिए नशे से दूरी, है जरूरी नामक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करना है। इस अवसर सभी को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सौतेली मां के साथ फरार हुआ बेटा, पिता ने कहा – सारे अरमान अधूरे रह गए, पुलिस से लगाई गुहार- उन दोनों को बस ढूंढ लाइए
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 2 दिन में की छप्परफाड़ कमाई, 'मालिक'-'निकिता रॉय' ने बटोरी चवन्नी
पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत
जंगल में संबंध बना रहा था कपल तभी पहुंच गए गांववाले, गर्लफ्रेंड ने जोड़े हाथ, बॉयफ्रेंड धमकी देते हुए बोला- वीडियो मत बनाना, नहीं तो…
पोस्ट ऑफिस में है आपका अकाउंट, तो कल नहीं कर पाएंगे कोई भी काम, जानें क्या है कारण