Next Story
Newszop

उज्जैनः बड़नगर-बदनावर हाईवे टोल के कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

Send Push

उज्जैन, 11 मई . हाल ही में बड़नगर-बदनावर हाईवे टोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा अनुचित एवं आपत्तिजनक व्यवहार देखा गया. वीडियो सामने आने के पश्चात फरियादी से संपर्क कर शिकायत हेतु आग्रह किया गया, किंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. इसके बावजूद इंगोरिया पुलिस द्वारा रविवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की गई.

टोल के संचालक एवं कर्मचारी —

1. सुरेन्द्रसिंह उर्फ सोनू सिंह पिता अर्जुन सिंह राठौर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खरसोद खुर्द, थाना इंगोरिया

2. हर्षवर्धन सिंह पिता हेमचंद सिंह राठौर, निवासी भाटपचलाना

3. संदीप पिता मोहनलाल चौधरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी भीड़ावद, थाना बड़नगर

4. रणवीर पिता विश्वनाथ उमठ, उम्र 28 वर्ष, निवासी तालेन, जिला राजगढ़

5. विजेन्द्र पिता रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, निवासी तालेन

इन सभी के विरुद्ध विधिसम्मत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.

—————

/ ललित ज्‍वेल

Loving Newspoint? Download the app now