धर्मशाला, 11 मई . जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए शाहपुर के मेजर सूबेदार को संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश ने श्रद्धांजलि दी है. मोर्चा के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा सेवानिवृत्त ने बताया कि बलिदान पवन कुमार ने सेवानिवृत्ति से मात्र तीन महीने पहले अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए. उन्होंने कहा कि मोर्चा के सदस्य उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.
इसके साथ ही कैप्टन जगदीश वर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए युद्ध विराम को लेकर कहा कि वैसे तो इस फैसले के लिए हम भारत सरकार के साथ हैं लेकिन इसके साथ-साथ यह भी बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान का अगर पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कई बार भारत को धोखा दिया है तथा वह किसी भी भरोसे के काबिल नहीं है.
उन्हाेने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के बावजूद भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान सेना ने अभी तक खाली नहीं किया है. उसके बाद कारगिल में वर्ष 1999 की घुसपैठ भी एक जीता जागता धोखा देने का उदाहरण है. इसके साथ-साथ ही पिछले कई दशकों से पाकिस्तान गुप्त रूप से आंतकवादियों के सरगनाओं को शरण देता रहता है और आतंकवादियों को भारत के विरुद्ध प्रयोग करता रहता है और भारतवर्ष के बेकसूर लोगों की जान ली है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक… कुछ ऐसा रहा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
Grand screening of RRR: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में जुटे जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली
रांची के धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, वीरान इलाके से बरामद किए गए शव
इमरान खान अब कहां हैं? उनकी मौत की अपवाहों के वायरल होने का क्या कारण है? यहाँ जानें सारी डिटेल्स
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ