पूर्वी चंपारण,03 मई .जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी संबंधित थाना अंचल कार्यालय में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराएं.उक्त आदेश पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में दी है.उन्होने कहा है,कि जिला में पंजीकृत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति जो पूर्वी चंपारण जिला से निर्गत एवं बाह्य पंजी में दर्ज है की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी 7 मई 2025 से दिनांक 17 मई 2025 तक स्वयं उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा कारतूस का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना व अंचल कार्यालय में करा ले.
जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अद्यतन नवीकरण नहीं कराया गया है, उन्हें अभिलंब नवीकारण कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्य व जिला के द्वारा निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति के धारक के द्वारा इस जिले के बाह्य पंजी में इंट्री नहीं कराया गया है, उनके द्वारा बाह्य शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी में दर्ज कराने तथा दर्ज नहीं करने की स्थिति में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है.अन्य राज्य से कितना शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी है, उसका डेटा थानाध्यक्ष के द्वारा तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90ˈ की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरतीˈ ही बनी दुश्मन, पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
राजस्थान रोडवेज़ ने सीकर से सांवलिया सेठ धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की, श्रद्धालुओं के लिए राहत
आराध्या को जन्म देने के बादˈ फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
खरीफ की बुवाई 4 प्रतिशत बढ़ी, कृषि जीवीए में हो सकता है 4.5 प्रतिशत का इजाफा : रिपोर्ट