Top News
Next Story
Newszop

दीपावली को लेकर संशय, नैनीताल में एक नवंबर को मनेगा दीपाेत्सव

Send Push

नैनीताल, 22 अक्टूबर . स्थानों के आधार पर होने वाली ग्रह-नक्षत्रों की गणना एवं इसमें मत-मतांतर के कारण हिंदू त्योहारों की तिथियों को लेकर कई बार संशय की स्थिति रहती है. इस बार भी दीपावली यानी महालक्ष्मी पूजन को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसे में नैनीताल नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी शक्तिपीठ के पंडितों ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है.

मंदिर की ओर से हमेशा की तरह दिए जाने वाले पूरे सप्ताह के व्रत एवं अन्य धार्मिक पर्वों की सूचना के साथ बताया गया है कि आगामी 24 अक्टूबर को अष्टमी, 28 अक्टूबरी को एकादशी, 29 अक्टूबर को धनतेरस, 31 अक्टूबर को नरक चर्तुदशी, एक नवंबर को महालक्ष्मी पूजन एवं दीपावली, दाे नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं तीन नवंबर को यम द्वितिया के पर्व होंगे.

गौरतलब है कि हिंदू पंचांगों के आधार पर इस वर्ष कार्तिक अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर बाद तीन बजकर 52 पर शुरू होकर एक नवंबर को शाम छह बजकर 16 मिनट तक रहेगी. चूंकि कार्तिक अमावास्या के दिन ही दीपावली मनाई जाती है और यह तिथि दो तारीखों 31 अक्टूबर व एक नवंबर को होने के कारण दीपावली को लेकर संशय की स्थिति बन गई है, लेकिन नयना देवी मंदिर की ओर से कहा गया है कि नगर में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now