Next Story
Newszop

हिसार : दुकान से हजारों के मोबाइल चोरी, केस दर्ज

Send Push

हिसार, 3 मई . शहर थाना

क्षेत्र के

ऋषि नगर

के पास

धोबी घाट

स्थित एक

मोबाइल की

दुकान में

चोरी हो

गई. चोर

मोबाइल दुकान

से हजारों

के मोबाइल

चोरी करके

फरार हो

गए. सिटी थाना पुलिस

को दी

शिकायत में

असरावा गांव

के रहने

वाले दीपक

ने बताया

कि ऋषि

नगर में

धोबी घाट

रोड पर

डीसी मोबाइल

नाम की

दुकान है.

शुक्रवार मई

को रात

8.15 बजे बंद

करके घर

चला गया

था और

शनिवार सुबह

दुकान पर

आया तो

देखा कि

दुकान का

ताला टूटा

हुआ था

और शट्टर

खुला हुआ

था. दुकानदार

ने बताया

कि दुकान

का सारा

सामान बिखरा

हुआ था

और दुकान

के अंदर

से 15 पुराने

फोन गायब

मिले. यह

फोन ग्राहक

के रिपेयरिंग

के लिए

आए हुए

थे. दुकान

से कुल

30 फोन चोरी

हुए मिले.

दुकानदार ने बताया

कि चोरों

ने दुकान

का शटर

तोड़ा था.

रात 12 बजे

से लेकर

सुबह 5 बजे

के बीच

में चोरी

हुई है.

दुकान में

एक कैमरा

भी लगा

हुआ था

लेकिन चोर

कमरे की

चिप निकाल

कर ले

गए. फिलहाल

पुलिस ने

आसपास लगे

कैमरे खंगालने

से शुरू

कर दिए

हैं. चोरी

की सूचना

मिलने पर

शहर पुलिस

मौके पर

पहुंची और

आवश्यक जानकारी

जुटाकर जांच

शुरू की.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now