Next Story
Newszop

पंजाब के एसबीएस नगर हत्याकांड में लक्की पटियाल–दविंदर बंबीहा गैंग के दो शूटर मुंबई से गिरफ्तार

Send Push

– गिरफ्तार दोनों शूटरों ने अमेरिका के जसकरण कन्नू के इशारे पर की थी हत्या

चंडीगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । काउंटर इंटेलिजेंस की जालंधर टीम ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लक्की पटियाल–दविंदर बंबीहा गैंग के दो शूटरों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों पर पिछले महीने एसबीएस नगर के पोजेवाल गांव में हुए हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि एसबीएस नगर के गांव कुलपुर (पोजेवाल) में 2 जुलाई को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हरदीप सिंह उर्फ दीपा कुलपुरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस का जांच-पड़ताल में पता चला कि होशियारपुर जिले के गांव रोड मजारा निवासी करने गेंगर (25) और जिला होशियारपुर के गांव रामगढ़ झुंगियां, थाना गढ़शंकर निवासी जसकरनदीप सिंह उर्फ कल्लू (23) ने निजी रंजिश के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। डीजीपी यादव ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि दोनों शूटर दविंदर बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल के सहयोगी हैं और अमेरिका में बैठे जसकरन सिंह उर्फ कन्नू के इशारे पर यह हत्या की है।

एसबीएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नगर) मेहताब सिंह ने कहा कि हत्या के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसपी इन्वेस्टिगेशन की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सीआई जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस की टीमों ने आधुनिक तकनीकी जांच के आधार पर दोनों शूटरों के मुंबई स्थित ठिकाने पर पूरी निगरानी रखी।

काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर के एआईजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि सीआई जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस की संयुक्त टीमों को तुरंत मुंबई भेजा गया, जिन्होंने स्थानीय मुंबई पुलिस की मदद से दोनों शूटरों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटरों को उनके विदेशी हैंडलरों ने कई और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का काम सौंपा था, लेकिन इनकी गिरफ्तारी से ऐसी संभावित घटनाएं टल गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now