Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, 15 सितम्बर के बाद एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम, पूरे प्रदेश में होगी बारिश

Send Push

– मंडला-डिंडौरी समेत आज 4 जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल, 10 सितम्‍बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून टर्फ सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिससे तेज बारिश का दौर थम गया है, कई जिलों में धूप खिल गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 सितंबर के बाद एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके बाद पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि आज बुधवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 41.4 इंच बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। वहीं, अन्य सिस्टम प्रदेश से काफी दूर है। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। लेकिन 15 सितंबर के बाद एक स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार है। आज बुधवार को जिन जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट शामिल है। यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इससे पहले मंगलवार को 11 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। भोपाल में ढाई घंटे के अंदर डेढ़ इंच पानी गिर गया। सागर में सवा इंच और छिंदवाड़ा-मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, डिंडौरी, उमरिया, सीधी में भी हल्की बारिश का दौर रहा। रात में भी रिमझिम बारिश होती रही। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में तेज धूप खिली। कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के बाद बड़ा तालाब में मंगलवार को पानी का लेवल फिर बढ़ गया। इससे दोपहर करीब 1 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया। शाम तक डैम से 7 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है। तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बाणगंगा चौराहे पर सड़क पर काफी पानी भर गया। इससे लोग परेशान होते रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now