मीरजापुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। 9 वर्षीय बालक सुंदरम दुकान से सामान लेकर लौट रहा था, तभी घर से लगभग 200 मीटर पहले बिजली के पोल में लगे स्टे तार से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
रास्ते से गुजर रहे गांव के सूर्यमणि और वीरेंद्र सिंह की नजर जब गिरे हुए बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बांस-बल्ली की मदद से करंट लगे तार से बच्चे को अलग किया। फिर उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुंदरम को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को स्टे तारों में करंट आने की सूचना दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मृतक सुंदरम, सभाजीत का बेटा था और मवई कला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली के करंट से मौत की पुष्टि हुई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर समेत बड़े मुद्दों पर करें चर्चा : अरविंद सावंत
प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत : कौशलेंद्र कुमार
उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार : शाइना एनसी
पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है : अनुराग ठाकुर
हो गया खुलसा! भारत से अमेरिका तक, iPhone 17 की क्या हो सकती हैं कीमतें