फतेहपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को शौच के लिए गई युवती की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड खोजबीन करने में जुटे हुए हैं.
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव की युवती खुशी दीक्षित (20) पुत्री बब्बू दीक्षित आज गांव के समीप नहर की ओर शौच के लिए गई थी. तब से वह घर वापस नहीं पहुंची. परिजन व ग्रामीण नहर की ओर पहुंचे तो देखा कि उसका लोटा वहीं पड़ा हुआ है. काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की गई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला. जिस पर नहर में डूबने की आशंका हुई. जिसके बाद से पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के अलावा राजस्व टीम भी खोजने का हर संभव कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चला.
लापता युवती के पिता बब्बू दीक्षित ने बताया कि उसकी पुत्री को कभी-कभी मिर्गी का दौरा आ जाता था. आशंका है कि मिर्गी का दौर आने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गई हो. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. अभी तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है.
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की आशंका के आधार पर नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. शीघ्र खोज लिया जायेगा.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर