Next Story
Newszop

सेमीकंडक्टर फैक्टरी के लिए बंगाल सरकार ने आवंटित की जमीन

Send Push

कोलकाता, 5 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार रात को कोलकाता में अमेरिका की काउंसल जनरल कैथी गिलेस डियाज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से की गई प्रगति से उन्हें अवगत कराया। ममता बनर्जी ने बताया कि इस परियोजना के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, अमेरिकी कंपनी को सॉल्टलेक स्थित ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया’ (एसटीपीआई) के आईटी पार्क में 13 हजार वर्गफुट जगह प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना ग्लोबल फाउंड्रीज की अगुवाई में की जा रही है, जो एक ‘फैब-लेस’ सेंट्रल यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसमें डिज़ाइनिंग और टेस्टिंग जैसे चरण शामिल होंगे और भविष्य में इसका विस्तार भी संभव है।

ममता बनर्जी ने कहा, हमने शुरू में उन्हें 13 हजार वर्गफुट जगह दी है, लेकिन कंपनी की ओर से किए गए अनुरोध को देखते हुए उसी परिसर में और 19 हजार वर्गफुट अतिरिक्त स्थान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत संबंधित विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह पहल न केवल पश्चिम बंगाल में एक मज़बूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करेगी, बल्कि तकनीकी प्रगति और नवाचार की दिशा में राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा, यह परियोजना हमारे युवाओं के लिए अर्थपूर्ण रोजगार के नए अवसर खोलेगी और राज्य की आर्थिक क्षमताओं को भी बढ़ावा देगी।

गौरतलब है कि जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात में भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के मुद्दे पर अहम बातचीत की थी। उसी समय पश्चिम बंगाल में इस परियोजना को लेकर उच्चस्तरीय विमर्श हुआ था, जिसका अब धरातल पर क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now