मन्दसौर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला 1 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक (20 दिवसीय) नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित किया जाना है. इस मेला के आयोजन को भव्यतम रूप से आयोजित करने हेतु कल मंगलवार को नपा कार्यालय में मेला समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला एवं मेला समिति सभापति प्रतिभा विक्रम भैरवे की विशेष गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में पशुपतिनाथ महादेव मेला को भव्यतम रूप से आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि 1 नवम्बर को पशुपतिनाथ मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम के साथ ही मेला का भी भव्य शुभारंभ किया जाये. मेला समिति की बैठक में मेला उद्घाटन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मेला समिति के सदस्यों ने पशुपतिनाथ मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि पशुपतिनाथ मेला के लिये बुलाई गई निविदा एवं कलाकारों की डेट पर चर्चा के बाद ही मेला के कलाकारों के कार्यक्रम तय होना है. इसलिये सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम आगामी बैठक में तय किये जायेंगे. इस बैठक में मेला समिति सदस्यगण कमलेश सिसौदिया, आशीष गौड़ एड., ईश्वरसिंह चौहान, गरिमा हितेन्द्र भाटी, प्रमिला संजय गोयल, तरूण शर्मा, नपा सभापतिगण निलेश जैन, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा भी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

AIBE 20 Registration 2025: छूट न जाए वकील बनने का मौका, ऑल इंडिया बार एग्जाम की आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे करें Apply

हनुमानˈ जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा﹒

राष्ट्रपति संग दिखीं राफेल पायलट शिवांगी, तो पाकिस्तान ने फैलाया झूठ, कहा- इन्हें तो हमने पकड़ा था

80वां यूएन डे: जिंदल वर्सिटी में संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता पर विचार-विमर्श किया गया

टांगे तोड़ दूंगा... बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकीम की BJP और चुनाव आयोग को धमकी, SIR पर भड़के





