नैनीताल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में गुरुवार को लगभग 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया गया। इस रेंज में चार एयर राइफल व चार एयर पिस्टल फायरिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनसे राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों को नियमित, संरचित और सुरक्षित अभ्यास का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तथा रक्षा सेवाओं में चयन हेतु लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के उपनिदेशक ब्रिगेडियर संजय चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि यह रेंज युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और देशभक्ति जैसे गुणों के विकास में सहायक होगी और उन्हें सैन्य सेवाओं के लिए तैयार करने में उपयोगी साबित होगी। एनसीसी मुख्यालय नैनीताल के ग्रुप कमांडर कमोडोर बीआर सिंह ने इसे विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए एनसीसी के लिए मील का पत्थर बताया।
शूटिंग रेंज की स्थापना में कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान रावत की निर्णायक भूमिका रही। इस अवसर पर 79 यूके बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. एचएस बिष्ट, डॉ. रीतेश साह, प्रो. आशीष मेहता, सहायक अभियंता संजय पंत सहित कई प्राध्यापक, एनसीसी अधिकारी व बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
महिला यूरो 2025: स्विट्जरलैंड का सपना तोड़ सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन
राजा रघुवंशी केस: लीक कॉल रिकॉर्डिंग पर भाई का बयान, सीबीआई जांच की मांग
Interview: शाहरुख खान का हाथ पकड़कर उसे ब्रेक दिलाया, पंजाबी की मशहूर लेखिका अजीत कौर ने बताई दिलचस्प कहानी
WWE SmackDown में हुए कई रोमांचक मुकाबले, जॉन सीना ने फैंस को दिया तगड़ा झटका
राजस्थान में CBI का बड़ा एक्शन! किसान से 44 लाख वसूलते हुए पकड़ा गया नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, इस काम के लिए मांगे 1 करोड़