रांची, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के रांची स्थित आवास पर सोमवार को रांची महानगर जिला के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में शहर की लगभग सभी गणेश पूजा समितियों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान समितियों ने अंग वस्त्र और आमंत्रण पत्र भेंट कर सांसद को अपने पंडालों में आमंत्रित किया।
सांसद महुआ माजी ने सभी समितियों से एक-एक कर मुलाकात की और उनके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाया जाए। किसी भी तरह की समस्या या असुविधा होने पर वे हमेशा समितियों के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर भगवान श्री गणेश से नगरवासियों की सुख-शांति की प्रार्थना करेंगी।
आमंत्रण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, श्री गणेश पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, मंगल मूर्ति क्लब, श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति, श्री गणेश पूजा महोत्सव नारायणी गरुड़ सेना, श्री गणेश पूजा समिति न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा, महादेव पूजा समिति नगड़ा टोली, रांची गणेश पूजा समिति मेन रोड, श्री श्री गणेश पूजा समिति साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया सहित कई अन्य पूजा पंडालों के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश, 8 जिलों में एहतियातन स्कूलों की छुट्टी
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद के बारेˈ में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
डेडलाइन खत्म! अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन किया जारी, ट्रंप का पुतिन पर दबाव बनाने का रणनीतिक कदम
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिलाˈ ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
खून के गाढ़ेपन और पतलेपन की पहचान के लिए आवश्यक परीक्षण