उज्जैन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के बडऩगर रोड स्थित ग्राम खरसौदकला के हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक द्वारा कक्षा 10वीं के 26 छात्र-छात्राओं को पाइप से पीटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पकडक़र पीट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, खरसौदकला हायर सेकेंडरी स्कूल में Examination के दौरान कुछ छात्रों ने नकल की थी. जब इसकी जानकारी अतिथि शिक्षक सादिक शेख अगले दिन लगी तो उसने पूरी कक्षा को सजा देते हुए पाइप से पीट दिया. पिटाई से दो छात्रों के पैरों में सूजन आ गई. बात गांव में फैली तो गुरुवार को नाराज परिजनों ने शिक्षक को पकड़ लिया और पीटाई कर दी.
भापटचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. लोगों ने कपड़े तक फाड़ दिए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से शिक्षक को सुरक्षित निकाला. देर शाम तक शिक्षक या किसी परिजन द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
गोरी नागोरी का नया गाना 'कमरबंद' रिलीज, डांस से फिर मचाया धमाल
गर्भावस्था के दौरान प्रदूषण के संपर्क में आने से नवजात शिशुओं के दिमाग के विकास पर पड़ सकता है असर: शोध
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब` एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
अक्षय सिंह ने थामा जदयू का दामन, एएसपी पर 18 लाख रुपए मांगने का लगाया आरोप
विलेन जैसे काम..नाम पड़ा 'रोलेक्स', अब रस्सियों से बंध लड़खड़ाते कदम से हुआ कैद, देखें वीडियो