ग्वालियर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसान भाइयों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है उन्हें पॉलिसी मुहैया कराने के लिये सरकार द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को मेला रोड स्थित परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के अंतर्गत पॉलिसी वितरित की गईं.
इस अवसर पर कृषि उप संचालक आर. बी.एस. जाटव, फसल बीमा जिला प्रबंधक अभिषेक गौतम और सभी विकासखंडों के प्रतिनिधियों ने किसानों को फसल बीमा से होने वाले फायदे बताए . साथ ही जिले में फ़सल बीमा योजना की कॉमिक का विमोचन भी किया . इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाईयों को भावांतर भुगतान योजना के बारे में भी जानकारी दी गई.
कृषि रक्षक पोर्टल एवं हैल्पलाइन के बारे में बताया
कृषि उप संचालक आर. बी.एस. जाटव ने किसानों को इस अवसर पर कृषि रक्षक पोर्टल एवं हेल्पलाइन – 14447 के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (KRPH) के साथ-साथ इस हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही इसके जरिए किसान फसल बीमा से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी