रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की आरे से गुरुवार को दी गई।
परिषद की ओर से कहा गया है कि इस सम्मान समारोह में कुल 128 शिक्षकों का चयन सम्मान समारोह के लिए किया गया है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शिक्षकों के पेशेवर विकास के लिए चलाये जा रहे 50 घंटे के अनिवार्य समेकित-सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (सीसीपीडी) के लिए मॉड्यूल लेखन, मॉड्यूल का डिजिटल स्वरुप, आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले 128 शिक्षकों को सम्मान स्वरुप शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए अनुशंसित रामगढ़ के मनुवा के पीएमश्री उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के उत्क्रमित प्लतस 2 उच्च विद्यालय, दवारी के सहायक शिक्षक मनोज कुमार चौबे को 25 हजार रुपये की सम्मान राशि, शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
यरूशलम में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत और कई घायल
टीएमसी नेता की धमकी पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का पलटवार, बोले- 'यह कायरता है'
एशिया कप : कब, किस टीम के खिलाफ भारत का मुकाबला?
आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए : सीएम धामी
रांची में जमीन कारोबारी की हत्या का 12 घंटे में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार