मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिगना क्षेत्र के भिलगौर गांव स्थित शिवाला घाट पर रविवार को भादौं पूर्णमासी के अवसर पर आयोजित अंतर्जनपदीय कुश्ती-दंगल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आखिरी और सबसे चर्चित कुश्ती डीआईजी अखाड़ा कछवां के अनिल और वाराणसी के लक्कड़ पहलवान के बीच 51 हजार रुपये की दांव पर लड़ी गई, जो कड़ी टक्कर के बाद अनिर्णीत रही।
दंगल का शुभारंभ नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल ने महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। पूरे दंगल में डीआईजी अखाड़ा कछवां का दबदबा रहा। इसी अखाड़े के पहलवान दीपक, अनिल और निधि ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। महिला वर्ग में निधि ने चंदौली की तनु श्री को हराकर जीत दर्ज की।
निर्णायक की भूमिका प्रेम बहादुर सिंह और राजबहादुर सिंह ने निभाई, जबकि संचालन में सुशील सिंह, चंद्रशेखर उर्फ बंटी सिंह ने रोमांच बनाए रखा। आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्पराज सिंह, जिपंस पार्थ सिंह, माता प्रसाद सिंह, संदीप सिंह, रमेश सिंह, हेमंत सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा