Top News
Next Story
Newszop

फरीदाबाद : देश पर अपना जीवन न्यौछावर करने वाले हैं प्रेरणा स्रोत : ओपी नरवाल

Send Push

पुलिस आयुक्त ने अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर किया नमन

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर . पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा सहित सभी एसीपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने अमर जवान शहीद समारक, पुलिस लाईन सेक्टर 30 फरीदाबाद पर शहीदों को पुष्प श्रद्धा व सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व परेड का आयोजन किया जाकर शहीदों को शोक सलामी दी गई.

इस दौरान फरीदाबाद पुलिस के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने सहानुभुति देकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया व फरीदाबाद पुलिस के शहीद सहायक उप निरीक्षक योगराज के बेटे राजेश मेहता वासी टाऊन नम्बर-3 फरीदाबाद व शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह की पत्नी सुनीता वासी गांव जाजरु बल्लबगढ को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया गया तथा शहीदों के परिवारों की सुख-समृधि की कामना की. पुलिस आयुक्त ने अमर शहीद जवानों का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी, इसके लिए भारत वर्ष सदैव उनका आभारी रहेगा और उनकी शहादत पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में कार्य करेगी जिससे नवयुवक देश सेवा के लिए आगे आएंगे और वतन को नई बुलंदियों तक ले जाने में अपना अहम योगदान देंगे. उल्लेखनीय है कि डयूटी के दौरान अपनी जान की शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को भारत वर्ष के सभी राज्यों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now