Next Story
Newszop

बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से तबाही पर नेकां ने केंद्र से मांगा व्यापक राहत पैकेज

Send Push

जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष रत्तन लाल गुप्ता ने जम्मू संभाग में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से हुई भारी तबाही को देखते हुए तुरंत व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे क्षेत्र को गहरे संकट में डाल दिया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एनसी मुख्यालय शेर-ए-कश्मीर भवन, जम्मू से जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुप्ता ने बताया कि आपदा में सैकड़ों लोगों की जान गई है और सार्वजनिक व निजी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि स्कूल, अस्पताल, सड़कें, पुल और बिजली-पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जबकि कई ढांचे धंस गए या पूरी तरह बह गए हैं।

उन्होंने किसानों की तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं और छोटे व्यापारी व दुकानदार भी भारी संकट में हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था तथा नालों का तंत्र पूरी तरह ठप हो गया है। इसी तरह की तबाही कश्मीर संभाग में भी सामने आई है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कुल नुकसान डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

गुप्ता ने कहा कि सीमित संसाधनों के चलते जम्मू-कश्मीर इस आपदा से अकेले नहीं निपट सकता। केंद्र सरकार द्वारा अब तक जारी धनराशि एक पुल तक के पुनर्निर्माण के लिए भी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से राहत एवं पुनर्वास पैकेज की घोषणा करे, ताकि प्रभावित समुदायों को जीवनयापन और पुनर्निर्माण में सहायता मिल सके। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस कठिन घड़ी में गंभीरता दिखाएगी और जम्मू-कश्मीर को इस संकट से उबारने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now