AI Generated Ramayana Trailer Release: ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर रामायण (Ramayana) चर्चा में है. इस नितेश तिवारी रामायण लेकर आ रहे हैं, जिसे 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में तैयार किया जा रहा है. इसमें रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं. हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा सुनाई दे रही है. इस बीच एक और रामायण के रिलीज़ होने की खबर आ गई है. इस रामायण का तो ट्रेलर भी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. पर ये रामायण थोड़ी अलग है. इसमें किसी असली कलाकार ने काम नहीं किया है, बल्कि सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तैयार किया गया है.
सिनेफाई स्टूडियोज़ (Cinefai Studios) के बैनर तले इस रामायण को तैयार किया है. फिलहाल मेकर्स ने अपने आई से बनाए रामायण का ट्रेलर रिलीज़ किया है. तीन दिन पहले आए इस ट्रेलर में राम, सीता, रावण, हनुमान समेत तमाम अहम किरदारों की झलक दिखाई दे रही है. इस ट्रेलर की शुरुआत लक्ष्मण की आवाज से होती है. वो कहते हैं, “माते चाहे कोई कुछ भी कहे, इस सीमा को पार मत कीजिएगा. यही आपकी रक्षा करेगी.” इस बात सीता हरण का दृश्य है.
बेहतरीन विजुअल्स और दमदार डायलॉग
View this post on Instagram
A post shared by Cinefai Studios (@cinefai.studios)
ट्रेलर में किरदार अपनी जबान से कुछ भी बोलते नज़र नहीं आ रहे. हालांकि फिर भी ये देखने में अच्छा लगता है. अंत में भगवान राम का एक डॉयलॉग भी है, जो काफी दमदार है. वो कहते हैं, “चाहे समंदर को चीरना पड़े, चाहे धरती उलटनी पड़े, चाहे ब्रह्मांड भी मेरे विरुद्ध क्यों न हो. सीते, मैं तुम्हें वापस लाकर ही सांस लूंगा.”
मेकर्स ने अपने पोस्ट में ये साफ कर दिया है कि इस रामायण का रणबीर कपूर वाली रामायण से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने लिखा है, “ये हमारी ओरिजिनल रामायण सीरीज है. जो असली कहानी पर बनाई गई है और इसमें सिनेमैटिक विजुओल का इस्तेमाल किया गया है. इसकी भाषा हिंदी है. इस रामायण सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज़ भी कर दिया गया है, जिसमें रामायण की शुरुआती कथा दिखाई गई है.
पूरी तरह से AI से तैयार किया गया रामायण
View this post on Instagram
A post shared by Cinefai Studios (@cinefai.studios)
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस रामायण के ट्रेलर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि इसे जेन एआई (GEN-AI) स्टूडियो ने नेक्स्ट जेन एआई टूल्स का इस्तेमाल कर के बनाया है. इस ट्रेलर को मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है. सिनेफाई स्टूडियोज़ शिवम शर्मा नाम के किसी शख्स का है. शिवम खुद को क्रिएटर और एआई टिंकरर बताते हैं.
You may also like
Oppo K13 Turbo Pro की भारत में पहली सेल, इतनी कीमत में मिल रहा है पावरफुल स्मार्टफोन
PM Viksit Bharat Yojana: जाने किन युवाओं को मिलेगा 15 हजार का लाभ, पहली नौकरी में देगी सरकार आपको....
Flipkart Freedom Sale : Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G पर बंपर ऑफर, जानें पूरी डील डिटेल्स!
11 साल छोटे नाबालिग प्रेमी को भगाकर ले गई थी प्रेमिका, रक्षा बंधन पर लौटी तो अब मां ने दिया ये जवाब!
Health Tips: इन लोगों के लिए हानिकारक होती है ग्रीन टी, इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना